गर्भ संस्कार आपके व आने वाले बेबी के लिए Golden Opportunity हैं , गर्भावस्था का समय शिशु के व्यक्तित्व विकास मे सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं, एक दिव्य आत्मा के जन्म के लिए Conceive से लेकर डिलीवरी/प्रसव तक का हर महीने के अनुसार (Month wise) इस प्रोग्राम को डिजाईन किया गया है, इस प्रोग्राम में व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार Therapies, Yoga, Pranayam, Meditation, Healing, Spiritual Mantra, Art Of Blissful Living, Garbh Reiki जैसे कई सूत्रों का समावेश किया गया है।
ऐसी बहुत सी बाते है जिन्हें हम भुला चुके है या नहीं जानते है, ना ही हमें कोई इन चीजों के बारे में बताने वाला होता है, इन सारी समस्याओं के निपटने के लिए इस प्रोग्राम में उन सभी ज़रूरी बातों को शामिल किया गया है जिससे माँ व बच्चें के विकास और केअर के साथ एक सुनहरे भविष्य को जन्म दिया जा सके।
इस प्रोग्राम को आप गर्भावस्था की किसी भी अवस्था/PHASE में अपना सकते है, यह एक ऐसा एडवांस प्रोग्राम है, जिसका लाभ घर बैठे लिया जा सकता है।