Why Garbh Sanskar Oshdhi Program So Important During Pregnancy
गर्भ संस्कार आपके व आने वाले बेबी के लिए Golden Opportunity हैं , गर्भावस्था का समय शिशु के व्यक्तित्व विकास मे सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं, एक दिव्य आत्मा के जन्म के लिए Conceive से लेकर डिलीवरी/प्रसव तक का हर महीने के अनुसार (Month wise) इस प्रोग्राम को डिजाईन किया गया है, इस प्रोग्राम में व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार Therapies, Yoga, Pranayam, Meditation, Healing, Spiritual Mantra, Art Of Blissful Living, Garbh Reiki जैसे कई सूत्रों का समावेश किया गया है।
ऐसी बहुत सी बाते है जिन्हें हम भुला चुके है या नहीं जानते है, ना ही हमें कोई इन चीजों के बारे में बताने वाला होता है, इन सारी समस्याओं के निपटने के लिए इस प्रोग्राम में उन सभी ज़रूरी बातों को शामिल किया गया है जिससे माँ व बच्चें के विकास और केअर के साथ एक सुनहरे भविष्य को जन्म दिया जा सके।
इस प्रोग्राम को आप गर्भावस्था की किसी भी अवस्था/PHASE में अपना सकते है, यह एक ऐसा एडवांस प्रोग्राम है, जिसका लाभ घर बैठे लिया जा सकता है।
About Program & How to join
इस प्रोग्राम में प्रेगनेंसी से रिलेटेड बहुत ही महत्वपूर्ण और साइंटिफिक 30+ से ज्यादा क्लासेज और उनसे रिलेटेड 100+ एक्टिविटीज को कवर किया गया हैं । जिससे baby की पर्सनालिटी के पांचो आयाम (फिजिकल, मेंटल, इमोशनल, सोसिअल व स्पिरिचुअल) का सही से विकास हो सके और आपकी गर्भावस्था आनंद पूर्ण बन सके |
इन सभी क्सलासेज की डिटेल्स नीचे दी गई हैं |
इसी के साथ ही एक एक्सपर्ट्स की टीम से आप निरंतर संपर्क मे रहते है, जो हर पल आपकी सहायता के लिए तत्पर रहती है।
“It’s an Unique, Advance and Scientific Working with Spiritual Insights.”
तो आइये अपने आने वाले बेबी के उज्जवल भविष्यके इस निमंत्रण को स्वीकार कीजिये।